बोकारो, अक्टूबर 9 -- गोमिया। बचपन प्ले स्कूल गोमिया ने एक बार फिर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इंडिया अर्ली चाइल्डहुड एक्सीलेंस इंडेक्स 2025 में विद्यालय ने अपने क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोमिया को राष्ट्रीय शिक्षा मानचित्र पर गौरव दिलाया है। यह सम्मान नई दिल्ली स्थित होटल द रॉयल प्लाजा में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया। यह पुरस्कार एसोसिएशन ऑफ इंडियन प्रिंसिपल्स एवं कन्फेडरेशन फॉर क्वालिटी इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। साथ ही विद्यालय को वेरिफाइड प्रीस्कूल की मान्यता भी मिली। वहीं इस गौरवपूर्ण अवसर को और भी विशेष बना दिया स्कूल निदेशक की पुत्री आयुष्का सिंह एवं पुत्र अर्णव अमृतांश ने, जिन्होंने मंच पर जाकर यह पुरस्कार ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...