कटिहार, सितम्बर 29 -- मनसाही, एक स्वंवाददाता। मनसाही थाना क्षेत्र के जयनगर गांव में बचत खाता के नाम पर दो करोड़ रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार मनसाही थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी चार लोगों ने मिलकर बचत खाता हेतु एक ग्रुप बनाया था। इस के तहत वे लोग मनसाही थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को अपनी योजनाओं को समझा कर अपने जाल में फंसाया और उन्हें बचत के लिए प्रेरित किया इसके तहत वे लोगों से रोज तय राशि वसूलते और एक या दो वर्ष बाद अपने ग्राहक इमानदारी से पूरी राशि लौटा देते थे। उनलोगों के उस ईमानदारी से काफी लोग प्रभावित हुए और लगभग दो सौ ग्राहक बन गए और उन लोगों के पास राशि जमा करने लगे जब दो वर्ष पूरा हुआ तो सभी अपने घरों में ताला लगा फरार हो गए। जब इसकी सूचना उसके ग्राहकों को मिली तो वे अपने को क...