बस्ती, जुलाई 15 -- सल्टौआ। विद्युत उपकेन्द्र सल्टौआ के बघौड़ी सब स्टेशन से पूरी रात सैकड़ों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। रविवार की रात में तेज हवा व हल्की बारिश से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इससे उपभोक्ताओं को रात में परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है रात में कई बार बिजली बहाली का ट्रायल लिया गया। सोमवार की सुबह कई बार बिजली आती-जाती रही लेकिन सप्लाई होल्ड नहीं हुई। शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...