रिषिकेष, नवम्बर 13 -- ऋषिकेश का सिंधी समाज अमित बघेल की विवादित टिप्पणी से नाराज है। उन्होंने सिंधी समाज की आस्था और कुलदेवता के अपमान पर नाराजगी जताकर बघेल की गिरफ्तारी की मांग की है। गुरुवार को समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को सिंधी युवा संगठन ने उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया। आवेश आडवानी ने कहा कि यह अपमान केवल सिंधी समाज का नहीं,बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का भी अपमान है। सिंधी समाज ने हमेशा देश के विकास में योगदान दिया है। गौरव कुकरानी ने कहा कि भगवान झूलेलाल का अपमान असहनीय है। उन्होंने अभ्रद टिप्पणी करने वाले बघेल की गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन देने वालों में आशीष लालवानी, विजय छाबड़ा, सुरेंन्द्र पाहवा, घनश्याम मेहता, अनिल अरोड़ा, शिव मल, दिलीप लालवानी, नवीन कुंदनानी, फेरु जगवानी, जतीन कराडा, जगदीश चिचरा, त...