शामली, जून 30 -- सोमवार को एक कांवडियां बुग्गी पर 251 लीटर जल लेकर शामली से होकर गुजरा। जो शहर में पहुंचने पर आकर्षण का केन्द्र बना रहा। सोमवार को पानीपत निवासी भगत सतनाम सिंह नारा हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर शामली से होकर गुजरा। शिवभक्त कांवडिया 251 लीटर गंगाजल एक बग्गी में रखकर पैदल चल रहा था। जिसमें वह स्वयं बैल के स्थान पर लगा था और जल को लेकर चल रहा था। शिवभक्त कांवडिया भगत सतनाम सिंह नारा ने बताया कि वह 470 किलोमीटर हर की पौडी गंगाजल लेकर आया है। जिसको वह शिवरात्रि के दिन अपने घर के पास स्थित शिवालय में जलाभिषेक करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...