गिरडीह, नवम्बर 10 -- बगोदर। बगोदर स्थित खेल स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया। इसके तहत फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें चार टीमों के बीच मुकाबला हुआ। महोत्सव का उद्घाटन बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने कीक मारकर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं का निखार होता है। खिलाड़ियों को न सिर्फ खेलने का मौका मिलता है बल्कि अपने अंदर छुपी खेल प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की। कहा कि खेल में हार-जीत लगा रहता है, जो हार गया उसे भविष्य में बेहतर करने के लिए मैदान में अपनी प्रतिभा दिखानी होगी उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। उद्घाटन मुकाबला बगोदर फुटबॉल टीम बनाम घाघरा फुटबॉल टीम के बीच हुआ। जिसमें बगोदर की टीम वि...