गिरडीह, अक्टूबर 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि चक्रवाती तूफान मोंथा ने बगोदर में कहर बरपाया है। चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण इलाके में रुक-रुककर हो रही बारिश के दौरान गुरुवार को अटका में वज्रपात की घटना ने एक युवक की जान ले ली है। 38 वर्षीय नागो साव नामक युवक घर के पीछे स्थित बाथरूम की तरफ से घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में वह आ गया। इससे वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे बगोदर ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलने पर अटका पश्चिमी के पूर्व मुखिया जीबाधन मंडल एवं भाजपा नेता आशीष कुमार उर्फ बोर्डर बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। घटना का जायजा लेते हुए पीड़ित परिजनों की हिम्मत बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व मुखिया जीबाधन मंडल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बाथरू...