गिरडीह, सितम्बर 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। तैलिक वैश्य साहु समाज बगोदर के द्वारा दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में इस बार भी रावण का पुतला का दहन किया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों से चल रही है। आयोजन समिति के दिलीप कुमार साहु ने बताया कि 2 अक्टूबर को इस बार रावण का पुतला दहन किया जाएगा। बगोदर स्टेडियम में शाम सात बजे से पुतला दहन कार्यक्रम शुरू होगा। उन्होंने आमजनों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि तैलिक वैश्य साहु समाज के द्वारा पिछले कुछ सालों से रावण का पुतला दहन किया जाता रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...