गिरडीह, दिसम्बर 16 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड सभागार में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। संग्रह किए गए रक्त को थैलीसीमिया मरीज के लिए भेजा गया। थैलीसीमिया ऐसी बीमारी है जिसके होने से मरीज के शरीर में रक्त का निर्माण नहीं होता है। बीडीओ निशा कुमारी, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, प्रखंड कर्मी संजीव सिंह सहित अन्य लोगों के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वाले तमाम लोगों के प्रति बीडीओ ने आभार प्रकट किया। साथ ही तमाम लोगों से अपील की है कि आगे जब भी शिविर लगे लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आने की जरूरत है। चूंकि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इससे किसी की जान की बचाई जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...