गिरडीह, अगस्त 8 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के अटका अंतर्गत यमुना नगर में जिप सदस्य दुर्गेश कुमार के द्वारा गुरुवार को एक सौ केवीए बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि दस दिन पूर्व यहां का बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी मुझे दी गई। इसके बाद ट्रांसफार्मर के लिए उन्होंने पहल की और बिजली विभाग के द्वारा नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया। उद्घाटन के मौके पर भीखो साव, बसंत कुमार, मुकेश कुमार, गणेश कुमार, मुंशी साव, रितेश पांडेय, अर्जुन साव, कुंज बिहारी पांडेय, सुदामा पांडेय, महेंद्र साव, महेश हाल, गणेश कुमार, मुंशी साव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...