गिरडीह, नवम्बर 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर पुलिस के द्वारा गुरुवार रात में बगोदर चौक में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया‌। इसका नेतृत्व थाना प्रभारी विनय कुमार यादव स्वयं कर रहे थे। इस दौरान बाइक एवं फोर व्हीलर की जांच की गई। फोर व्हीलर की डिक्की एवं सीट बेल्ट की जबकि बाइक सवारों का हेलमेट की जांच की गई। इस दौरान बगैर हेलमेट और बगैर सीट बेल्ट के बड़ी संख्या में लोगों को ड्राइव करते देखा गया। इसपर पुलिस ने सभी को फटकार लगाई और दोबारा गलती नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे अधिकांश लोगों ने पुलिस को हवाला दिया कि वे लोकल हैं इसलिए हेलमेट नहीं लगाएं हैं। इस पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने वैसे लोगों को समझाते हुए कहा कि हादसा बोल कर नहीं आती है और न हीं वह देखता है कि कौन लोकल और कौन दूर का है। उन्होंने बाइक...