गिरडीह, नवम्बर 9 -- सरिया। वन प्रमंडल पदाधिकारी, हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल के निर्देशों पर अवैध आरामिलो के विरुद्ध लगातार चलाए जा रहे सघन छापामारी एवं जप्ती अभियान के क्रम में शनिवार को बगोदर प्रखंड के अटका में नौ अवैध रूप से संचालित आरा मिल पर छापामारी एवं जब्ती की कार्रवाई की गई। आरा मिल के विरुद्ध की गई छापामारी में अवैध रूप से स्थापित आरामिल, आरा हाथी, प्लेटफार्म को जे.सी.बी. से समूल उखाड़कर नष्ट कर दिया गया और स्थल पर जमा कीमती लकड़ियों एवं उपस्करों आरा हाती, डीजल इंजन, प्लेटफार्म,चक्का जिसकी कीमत लगभग 06 लाख रुपये के करीब है, को जप्त करते हुए ट्रेक्टरों द्वारा सरिया बगोदर वन प्रक्षेत्र कार्यालय, सरिया में लाकर रखा गया है। छापेमारी एवं जब्ती में आरा मिल संचालक. प्रेमचंद मेहता पिता बबनी मेहता सरोज मेहता पिता विनोद मेहता त्रिवेणी सिंह प...