गिरडीह, अगस्त 29 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों के द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पात मचाया जा रहा है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे भय और दहशत के बीच रात बिताने को मजबूर हैं। अटका के बाद हाथियों ने बुधवार को मुंडरो पंचायत में उत्पात मचाया है। पीराटांड स्थित सरकारी स्कूल के अलावा कोल्हरिया में आदिवासियों के मकानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके अलावा खेतों में लहलहाते फसलों को भी रौंद दिया है। सूचना मिलने पर मुखिया बंधन महतो मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षतिपूर्ति का आकलन किया और हाथी प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की वन विभाग से मांग की है। बता दें कि मंगलवार को रात्रि में हाथियों ने अटका के कसियाटांड़ में उत्पात मचाया था। बताया जाता है कि झुंड में हाथियों की संख्या 7 है। इसम...