गिरडीह, जून 21 -- बगोदर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बगोदर में प्रशासन के द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। बगोदर स्थित टाउन हॉल/स्टेडियम में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित होगा। बीडीओ निशा कुमारी के द्वारा इसे लेकर एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें प्रखंड, अंचल, बाल विकास, अस्पताल सहित अन्य विभाग के कर्मचारियों को योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। सुबह साढ़े 6 से साढ़े सात बजे तक योगाभ्यास को लेकर कार्यक्रम आयोजित होगा। दूसरी ओर गायत्री परिवार के पूर्व प्रखंड संयोजक संजय कुमार विभूति ने कहा है कि प्रशासनिक स्तर पर आयोजित होनेवाले योगाभ्यास कार्यक्रम में गायत्री परिवार का सहयोग रहेगा। योगाचार्य रंजीत कुमार के द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने योगाभ्यास कार्यक्रम में आमजनों को भी शामिल होने की ...