गिरडीह, मई 27 -- बगोदर, प्रतिनिधि। गर्मी एवं बारिश में सिर ढ़कने के उद्देश्य से बगोदर बस स्टैंड परिसर में 7 साल पूर्व मजदूर शेड का निर्माण कराया गया था। साढ़े सात लाख रुपए की लागत से निर्मित उक्त मजदूर शेड अबतक मोटिया मजदूरों के सिर को नहीं ढक पाया है। चूंकि अबतक यह शेड मजदूरों के हवाले नहीं किया गया है इसलिए शेड में अवैध रुप से कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। इसके कारण मजदूरों को खुले आसमां के नीचे देखा जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों से काम की तलाश को लेकर बगोदर पहुंचने वाले दैनिक मजदूरों का पुराने जीटी रोड बगोदर डाक घर गेट के आसपास जमावड़ा लगता है। भीषण गर्मी हो, मूसलाधार बारिश या फिर कंपकंपाती ठंड मजदूरों को रोजाना सुबह में काम की तलाश में यहां एकत्रित देखा जाता है। बता दें कि नागेन्द्र महतो जब पहली बार 2014 में विधायक चुने गए थे तब मजदूरों के...