गिरडीह, नवम्बर 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर मुख्यालय के सरिया रोड में शनिवार रात में चोरों ने एक राशन दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान में लगे ताला को तोड़कर हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। इसके अलावा तीन अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया गया है। चोरों के द्वारा चोरी की घटना को दिए गए अंजाम से लोग डरे-सहमे हैं। लोगों को अपनी संपत्ति की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। पुलिस से इस तरह की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए रात्रि गश्ती तेज करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...