गिरडीह, जून 30 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश के कारण जगह - जगह पानी भर आया। हालांकि कुछ घंटे बाद पानी बह कर चला गया और स्थिति पहले की तरह हो गई। पुराने जीटी रोड होकर बनाई गई नाली बंद होने से बस स्टैंड परिसर में भी कुछ देर के लिए पानी भर गया। इधर बगोदर के हरिहरधाम बायपास के नीचे से नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली सड़क नदी के रुप में बदल गया था। इस रोड में पानी इतना भर गया था और इस कदर पानी का बहाव हो रहा था जैसे लग रहा था कोई नदी हो। इधर एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश से अब लोग ऊब चुके हैं। लोगों से अब भगवान से बारिश छूटने के लिए विनती की जा रही है। रोज-रोज हो रही बारिश के कारण कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है। बड़ी संख्या में किसानों ने अबतक खेतों में धान का बीज और न ही मक्का ल...