गिरडीह, मई 3 -- बगोदर। बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड में बुधवार देर रात में एक कार में आग लग गई थी। इससे कार पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गयी है। रोड किनारे खड़ी जली कार पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तब गुरुवार सुबह में बगोदर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई । हालांकि घटना के दो दिन बाद शुक्रवार को भी कार मालिक के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। इससे घटना को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। साथ ही आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि बगोदर- सरिया रोड के करंबा के निकट कार में आग लग गई थी। इससे कार पूरी तरह से जल गई है। नंबर प्लेट तक का भी पता नहीं चल रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि कार जलने की सूचना मिली है, मगर कार मालिक या चालक के द्वारा किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। ऐ...