गिरडीह, नवम्बर 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र रविवार का दिन हादसों से भरा रहा है। नेशनल हाईवे पर अलग-अलग जगहों पर दोपहर बाद तीन सड़क हादसे हुए हैं। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि पांच लोगों को चोट लगी है। स्थानीय स्तर पर घायलों का इलाज किया गया। पहली घटना अटका चौक के निकट की है। यहां एक कंटेनर ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कार पर सवार तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। मौके पर पुलिस पहुंची एवं मामले का जायजा लिया। इसके तुरंत बाद दूसरी घटना बगोदर बायपास के हरिहर धाम ओवरब्रिज के पास हुई। एक ही दिशा में जा रहे टैंकर ने कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कंटेनर के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर गंभीर ...