हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- नैनीताल। बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ बुधवार को मल्लीताल कोतवाली के सामने एसआई प्रवीण कुमार और उनकी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट बाइक व स्कूटी चलाने वाले 9 चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कई चालक पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी। एसआई प्रवीण ने बताया कि सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...