चम्पावत, अप्रैल 30 -- लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट में बगैर लाइसेंस चल रहा एक क्लीनिक सीज किया गया है। जबकि फार्मासिस्ट नहीं होने पर दो मेडिकल स्टोर बंद किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस टीम ने क्लीनिक और मेडिकल स्टोर के निरीक्षण के दौरान ये कार्रवाई की है। इस कार्रवाई से दवा विक्रेताओं में हड़कंप है। लोहाघाट में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर और क्लीनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दो मेडिकल स्टोर को बंद कराने के साथ एक क्लीनिक को सीज किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व सिविल जिला जज भवदीप रावते के नेतृत्व में टीम ने कई मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। दो मेडिकल स्टोर में औषधियों के भंडारण में अनियमितता मिली। यहां एक्स...