जौनपुर, नवम्बर 6 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। एक करोड़ रुपये की लागत से बने पार्क में निर्माण कार्य अधोमानक होने की बात चेयरमैन ने कहा है। साथ ही पार्क में लाइट और पौधारोपण किए बिना ही भुगतान करा लेने का आरोप लगाया है। बुधवार की सुबह थाना कोतवाली के सामने स्थित पार्क में निरीक्षण करने के बाद मामले का खुलासा करते हुए चेयरमैन संजय जायसवाल से बताया कि पार्क में नगर के बच्चे, महिला और पुरुष सुबह शाम टहलने जाते है। पार्क की उपयोगिता को ध्यान में रखकर उसे विकसित करने के लिए नगर पंचायत ने एक करोड़ रुपये स्वीकृत किया। ठेकेदार के माध्यम से काम करवाया गया। पार्क का रास्ता, सीढ़ी, पौधरोपण, लाइट आदि कार्य होना था। पक्का रास्ता, सीढ़ी घाट का काम कराया गया है जो अधोमानक है। इसके अलावा प्रकाश के लिए लगने वाली लाइट नहीं लगवाई गई और न तो पौधरोपण ही हुआ ...