रायबरेली, सितम्बर 27 -- रायबरेली। खनन अधिकारी ने अभियान चलाकर राजस्व की चोरी में लगे सात वाहनों को अलग अलग थानों में बंद कर दिया है। खनन अधिकारी ईश्वरचंद ने बताया कि बगैर रायल्टी चुकाए खनिज भरकर चल रहे वाहनों की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसके चलते ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। दो दिन में सात वाहनों को सीज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...