पाकुड़, मार्च 8 -- हिरणपुर। हिरणपुर-कोटालपोखर मुख्य मार्ग में शीतपहाड़ी गांव के समीप गुरुवार रात को डीएमओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर दो ट्रक व एक हाईवा बगैर माइनिंग चालान के जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र भ्रमण के दौरान डीएमओ जैसे ही शीतपहाड़ी गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन वाहन संख्या डब्लूबी 65 ई/3484, जेएच 16 जी/ 5136 व डब्लूबी 65 डी/8150 अपने गंतव्य स्थान तक जा रही थी। इसी दौरान सभी वाहनों को रोककर जांच की गई तो किसी के द्वारा भी माइनिंग चालान सुपुर्द नही किया जा सका। जिसके बाद तीनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह दलबल के साथ मौजूद रहे। डीएमओ ने बताया कि सभी वाहनों पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...