पाकुड़, मई 11 -- हिरणपुर, एसं। थाना क्षेत्र के मानसिंहपुर से शुक्रवार देर रात बगैर माइनिंग चालान के एक पत्थर चिप्स लदे वाहन को स्थानीय पुलिस ने जब्त किया है। जिसे जब्त कर पुलिस लाइन में रखा गया है। जानकारी के अनुसार थाने के एएसआई सुरेश उरांव दलबल के साथ गश्ती कर रहे थे। उसी दौरान एक हाईवा(टेलर) संख्या डब्लूबी 93बी/ 6492 के चालक को जांच के लिए रुकने के लिए कहा गया। इस दौरान चालक से आवश्यक माइनिंग चालान की मांग की गई। लेकिन माइनिंग चालान चालक नहीं दिखा पाया। जिसके बाद उसे ज़ब्त कर लिया गया। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को पत्राचार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...