पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। शहर के टनकपुर हाईवे पर नेहरू ऊर्जा उद्यान के सामने बाल विकास अधिकारी मरौरी और नगर क्षेत्र का कार्यालय एक ही भवन में संयुक्त रूप से बगैर बोर्ड लगे ही संचालित हो रहा है। कार्यालय भवन में बाल विकास पुष्टाहार विभाग का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे लोगों को कार्यालय के बारे में जानकारी नहीं हो पा रही है। इस रोड पर जनपदीय अधिकारी गुजरते हैं, जिनकी अभी नजर नहीं पड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...