वाराणसी, जून 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पांडेयपुर के नई बस्ती स्थित मां गौरी अस्पताल में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा। जांच में अस्पताल का पंजीयन नहीं मिला। साथ ही न डॉक्टर थे और न ही नर्सिंग स्टाफ। टीम को देख संचालक फरार हो गया। अस्पताल को सील कर दिया गया है। वहां भर्ती दो मरीजों को मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। गाजीपुर के विवेकानंद सिंह ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर (अपराध) से शिकायत की थी कि मां गौरी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में उनकी फोटो लगी है। जबकि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। इसके बाद सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने टीम गठित की। टीम ने दोपहर में अस्पताल में छापेमारी की। इस दौरान डॉक्टर फरार हो गया। मौके पर मिली सीमा पटेल कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिखा पाई। इसके बाद टीम ने अस्पताल सील कर दिया। जुगाड़ से ले लिया था रजिस्ट...