कानपुर, नवम्बर 19 -- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग की ओर से एंटी माइक्रोबियल प्रतिरोध परियोजना के अंतर्गत रोगाणुरोधी प्रतिरोध जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। बुधवार को छात्रों के सहयोग से जागरूकता रैली एवं शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम हुआ। विभागाध्यक्ष द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। रैली कॉलेज परिसर की विभिन्न इकाइयों से होकर गुज़री। इस दौरान बगैर डॉक्टरी परामर्श एंटीबायोटिक न लेने, उपचार को बीच में न रोकने एवं स्वयं-चिकित्सा से बचने का संदेश दिया गया। यहां डॉ विकास मिश्रा, डॉ. सुरैया खानम अंसारी, डॉ. रुचि गुप्ता, डॉ. हिमांशी प्रकाश, डॉ. मनोज माथुर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...