देवघर, सितम्बर 14 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। नगर परिषद रोड स्थित श्रीश्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ा टोटो अचनाक बगैर चालक के तेज रफतार से सड़क पर दौड़ने लगा। इसी बीच सुभाष चौक होते हुए रेडक्रॉस कार्यालय के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन टोटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नया बाजार निवासी पंकज कुमार अपनी टोटो को दुर्गा मंदिर के समीप सड़क किनारे खड़ा किया। इसी बीच अचानक टोटो चलने लगा। आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक टोटो तेज रफ्तार से सड़क पर दौड़ने लगा। इधर बगैर चालक के टोटो चलते देख लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया। टोटो रोकने के लिए बिना चालक के चल रहे टोटो के पीछे चालक और कुछ लोग दौड़ने लगे। लगभग आधा किलोमीटर ...