चम्पावत, जुलाई 22 -- चम्पावत जिला अस्पताल में पहली बार बगैर ऑपरेशन लीवर एबसैस का उपचार किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने मरीज के लीवर से मवाद बाहर निकाला। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी ने बताया कि पाटी निवासी 30 वर्षीय दीवान सिंह बीते दो माह से पेट दर्द और कमजोरी से परेशान थे। जिला अस्पताल में परीक्षण के बाद दीवान सिंह में लीवर एबसैस की पुष्टि हुई। पीएमएस ने बताया कि इस बीमारी में लीवर में मवाद जमा हो जाता है। बताया कि रेडियोलॉजिस्ट डा. प्रदीप बिष्ट, सर्जन डा. लता, नर्सिंग आफिसर बबीता, लता की टीम ने मरीज का उपचार किया। फिलहाल मरीज को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सीएमओ डा. देवेश चौहान ने बताया कि लीवर में मवाद भरने पर पहले ऑपरेशन की जरूरत होती थी। बताया कि जिला चिकित्सालय में पिगटेल कैथीटेराइजेशन की आधुनिक तकनीक होने से बिना स...