सोनभद्र, जुलाई 22 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद एनसीएल बीना आवासीय परिसर स्थित डीएवी बीना विद्यालय में प्री- प्राइमरी छात्रों ने बगैर आग के खाना बनाने के गुर सीखें। इन छोटे रसोइयों ने शेफ की वेशभूषा में बगैी आग का उपयोग किए फलों का सलाद, सैंडविच और भेल पूरी जैसे स्वादिष्ठ व्यंजन बनाए। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, टीम वर्क और स्वस्थ खान-पान की आदतों को प्रोत्साहित किया जाना रहा। प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने युवा प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा की और सीसीए समन्वयक सुजाता त्रिवेदी और प्री-प्राइमरी संकाय द्वारा की गई पहल की सराहना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि बचपन में ही पौष्टिकता और स्वास्थ्य में खानपान की भूमिका आसानी से सीख सकते है। नन्हे-मुन्नों को इतने आनंददायक तरीके से जीवन कौशल सीखते देखना बहुत ही सुखद है।...