रायबरेली, अक्टूबर 13 -- ऊंचाहार। क्षेत्र के डहरी ताल मजरे पट्टी रहस कैथवल गांव में ठेकेदार ने तीन हरे नीम के प्रतिबंधित पेड़ काट दिए। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच की। वन दरोगा दिनेश चन्द गुप्ता ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति पर बिना परमीशन हरे नीम के प्रतिबंधित पेड़ों की कटान कराए जाने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से प्रतिबंधित पेड़ों की कटान न करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...