दरभंगा, सितम्बर 14 -- बिरौल। थाना क्षेत्र के शेर बिजुलिया गांव में शनिवार की देर शाम आम के बगीचे में पेड़ से लटकते एक किशोर की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक गांव के ही अमरेंद्र मंडल का 12 वर्षीय पुत्र प्रदुमन मंडल था। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। घटना शाम करीब सात बजे की बतायी जाती है। जानकारी के अनुसार गांव के लोग जब शौच करने बगीचे में गये तो पेड़ से लटकती लाश को देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों एवं पुलिस को दी। इस बीच परिजन लाश को पेड़ से उतारकर अपने घर पर ले गये, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन बच्चे की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। इधर, थानाध्यक्ष चंद्रमणि कुमार ने बताया कि लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ...