बहराइच, अगस्त 7 -- रुपईडीहा। गुरुवार की सुबह 9 बजे आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नं 10 स्थित एक खाली घर के बगीचे में लगभग 24 वर्षीय नेपाली युवक मृत पड़ा मिला है। चेहरे पर चोट के निशान हैं और खून लगा हुआ है। रुपईडीहा व नेपाली थाना जमुनहा की पुलिस ने लोगों से युवक की पहचान करने की अपील की है। यह आशंका की जा रही है कि युवक की मौत नशे का अधिक डोज लेने के कारण हुई है। मृतक हाफ पैंट व हाफ टीशर्ट पहने है। इसी बाग में एक वर्ष पूर्व एक नेपाली युवक भी मृतक पड़ा मिला था। इसकी भी मौत नशे के कारण ही हुई थी। बगीचे में जगह जगह सिरिंज पड़ी हुई थी। वार्ड नं 10 मे आधा दर्जन नए मेडिकल स्टोर खुल गए हैं। वार्ड नं 10 के लोग बताते हैं कि यह बाहरी लोग मुंह मांगा एडवांस व किराया देते हैं। क्षेत्रीय निवासी रामतेज का कहना है कि रुपईडीहा में मेडिकल स्टोर्स पर बिकगी हो रही ...