बगहा, दिसम्बर 27 -- श्रीनगर। बैरिया अंचल क्षेत्र की बगही रतनपुर के वार्ड संख्या-9 में गुरुवार की रात करीब 9 बजे भीषण अगलगी की में पांच परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। घर में बंधी एक गाय और छह बकरियों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि नकद रुपये समेत सभी घरेलू सामान जल गये। जानकारी के अनुसार आग की शुरुआत सुरेन्द्र चौधरी के घर से हुई। देखते ही देखते आग ने पास में स्थित उमेश चौधरी, अशर्फी चौधरी, अयोध्या चौधरी और हिरदेश चौधरी के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। अचानक आग की लपटें उठने पर गृहस्वामियों ने शोर मचाया।हल्ला सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस अगलगी में पीड़ित परिवारों के...