बगहा, अगस्त 14 -- बगहा। बगहा दो प्रखंड के बिस्कोमान भवन परिसर में बुधवार को किसानों का धैर्य और मजबूरी दोनों एक साथ देखने को मिले। सुबह से हो रही रुक कर बारिश के बावजूद भी किसान यूरिया के लिए लंबी कतार में खड़े रहे। हाथ में छाता और तेज बारिश के बाद भी किसान लंबी कतार में खड़े रहे। बारिश में लंबी कतार में खड़े किसानों के चेहरे पर सिर्फ एक चिंता सता रही थी कि समय पर खाद न मिली तो धान की फसल खराब हो जाएगी और इसका असर धान के उत्पादन पर पड़ेगा। बुधवार की सुबह तीन बजे से ही किसान लाइन में लग गए थे जिसमें महिलाओ की संख्या अधिक थी। किसानों ने बताया कि यूरिया के लिए पहले कूपन की लंबी लाइन और अब फिर खाद को लेकर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। तीन से चार दिनों की दौड़ के बाद कहीं जाकर उन्हें दो बोरी यूरिया मिल रही है। किसानों ने बताया कि इन दिनों धान की रोपाई...