बगहा, अगस्त 18 -- बगहा। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में मृत एवं दोहरी प्रविष्टि के साथ-साथ विस्थापित मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची से हटाया गया है। उन मतदाताओ के नामों का प्रकाशन सोमवार को किया गया। बगहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि सोमवार को नगर परिषद कार्यालय परिसर में सूचना पट पर प्रारूप प्रकाशन की सूची चस्पाया गया है। वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों से विस्थापित, मृत्यु एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की सूचि प्रकाशित हुई है। प्रखंड के बीडीओ विद्दु राम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची से हटाए गए नाम के सूची को प्रकाशित किया गया है।ताकि इस आधार पर दवा आपत्ति कर सकेंगे। बीडीओ ने बताया कि वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची से हटाया गया है और उन्हें अपना ...