बगहा, दिसम्बर 24 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि । बगहा शहर को अतिक्रमण से मुक्त रखना को लेकर नगर प्रशासन की ओर से बुधवार को अभियान चलाया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में बगहा बाजार से मलपूरवा पुल तक सड़क के दोनों किनारो पर व्याप्त अतिक्रमण को हटाया गया। सर्विस लेन से भी अतिक्रमण हटाया गया। नगर परिषद के ईओ सरोज कुमार बैठा बताया कि बगहा बाजार से मलपुरवा तक सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण को हटाने को लेकर तीन दर्जन से अधिक दुकानों को पूर्व नोटिस जारी किया और एक सप्ताह का समय दिया गया था। बुधवार को नगर प्रशासन की ओर से पुलिस बलों के द्वारा बगहा बाजार से मलपुरवा तक अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई कि चौक चौराहा अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी। सर्विस लेबर अतिक्रमण किया जाता...