बगहा, अप्रैल 4 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। बेतिया राज प्रबंधक के साथ ऊर्जा विभाग की टीम ने बगहा -पिपरासी में बेतिया राज की जमीन पर सोलर प्लांट लगाने के लिए भूमि का जायजा लिया। इस दौरान आई टीम ने बगहा दो अंचल क्षेत्र के बेतिया राज की जमीन का जायजा लेने के उपरांत बुधवार को देर शाम पिपरासी अंचल के सेमरा लबेदहा हल्का का निरीक्षण किया। एडीएम विभागीय जांच सह बेतिया राज प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि बेतिया राज की जमीन का उपयोग लोगों के हित को देखते हुए सरकारी कार्यों में किया जाएगा। उक्त जमीन पर ऐसे भवन, प्लांट की स्थापना की जाएगी जिससे आम लोगों को फायदा मिल सके। उन्होंने बताया कि बगहा व पिपरासी अंचल के किसी चिन्हित प्लॉट पर सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए दोनों अंचल में बेतिया राज की जमीन का स्थल निरीक्षण किया गया। इसके तहत सेमरा लबेदहा हल्का म...