बगहा, नवम्बर 23 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। गन्ना पेराई सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में शहर को जाम से मुक्त रखने को लेकर अनुमंडल व नगर प्रशासन की ओर से शनिवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। इस दौरान बगहा रेलवे ढाला से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क के दोनों किनारो पर व्याप्त अतक्रिमण को हटाया गया। एसडीएम गौरव कुमार के नेतृत्व में चलाये गये। इस अभियान में बगहा रेलवे ढाला से लेकर रेलवे स्टेशन तक करीब 5 दर्जन दुकानों को सड़क के किनारो से हटाया गया। इसके अलावा नगर प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक दुकानों के सामानों को ही जप्त किया गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठने बताया कि नगर प्रशासन की ओर से रेलवे ढाला से लेकर रेलवे स्टेशन तक करीब दो दर्जन दुकानों को नोटिस जारी कर शनिवार तक अतक्रिमण हटाने को लेकर नर्दिेशित ...