बगहा, दिसम्बर 24 -- बगहा, हमारे संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़ा एक मार्मिक और प्रेरक प्रसंग आज भी पश्चिम चंपारण के बगहा के लोगों की स्मृतियों में जीवंत है। यह किस्सा न केवल उनकी सादगी और मानवीय संवेदनाओं को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि वे आम जन के सम्मान को कितना महत्व देते थे। बगहा नरईपुर निवासी स्व. झुन्ना मिश्र उर्फ विजेंद्र नाथ मिश्र के घर वर्ष 1971 में अटल बिहारी वाजपेयी का आगमन हुआ था। उस समय क्षेत्र में आरएसएस व जनसंघ की बैठक होनी थी। यातायात के सीमित साधनों के कारण वाजपेयी मोतिहारी से रेलमार्ग द्वारा बगहा स्टेशन पहुंचे, जहां से झुन्ना बाबू की जीप से नरकटियागंज आए। उनके साथ संघ के स्वयंसेवक सुरेश भारद्वाज भी थे। स्व. मिश्र की पत्नी कुसुमावती देवी बताती हैं कि वाजपेयी जी के आगमन पर घर में उत्स...