बगहा, जून 23 -- बेतिया/बगहा,हिसं/नप्र । एसडीएम गौरव कुमार ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतिलार औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ-साथ लेखपाल बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। जिन पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने चिकित्सक डॉ. अवनीश ध्वज सिंह,स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेश कुमार एवं लेखपाल अरविंद कुमार के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। इस दौरान एसडीएम ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम निरीक्षण किया। जहां गंदगी देखकर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई। साथ ही साथ अस्पताल की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम ने पीएचसी बगहा एक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सूर्य नारायण महतो से मामले में जवाब तलब करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है। एसड...