मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- चुनार। सीखड़ क्षेत्र के बगहा ग्राम सभा के ग्रामीणों का एसआईआर के गणना प्रपत्र नहीं मिला। ग्रामीणों ने एसआईआर के कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया है। गांव के भाग संख्या 23 में भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानधर शुक्ला व उनके परिवार के सदस्यों का 1 से 112 नम्बर तक का गणना प्रपत्र नहीं मिला है l बीएलओ नीतू सिंह ने बताया कि 112 लोगों का प्रपत्र मुझे मिला ही नहीं, हमने अपने सुपरवाइजर को बता दिया है l ग्रामीण मतदाताओं ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए छूटे मतदाताओं का गणना प्रपत्र भेजवाने की मांग की है। जिससे छूटे मतदाता अपना गणना प्रपत्र भर सकें। इस संबंध में एसडीएम राजेश कुमार वर्मा से जानकारी ली तो उन्होने अनभिज्ञता जतायी। कहाकि नया गणना प्रपत्र भेजवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...