बदायूं, अगस्त 18 -- कस्बा में रविवार को फूलडोल शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। फूलडोल शोभायात्रा का शुभारंभ बगरैन चौकी इंचार्ज रजत कुमार ने फीता काटकर किया। शोभायात्रा में राधा कृष्ण नृत्य मंडली, काली का अखाड़ा, स्वचलित झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी फूलडोल यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा यात्रा शिवमंदिर से प्रारंभ होकर बिसौली रोड,शुक्रबाजार, गवादेवत,मेन चौराहा,गौरीशंकर मंदिर, जाटव मोहल्ला होते हुए कंकाली मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। महाकाल नृत्य मंडली की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में युवाओं ने कसाना डीजे गाजियाबाद पर जमकर धमाल मचाया। सुरक्षा व्यवस्था में एसएचओ जितेंद्र कुमार एवं चौकी इंचार्ज रजत कुमार मय फोर्स के शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...