बोकारो, दिसम्बर 4 -- कसमार, प्रतिनिधि । विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर रविवार को कसमार प्रखंड के बगदा स्थित नवनिर्मित तपोभूमि परिसर (मानव पुनर्वास संघ) में दिव्यांग जन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के कई गांवों से पहुंचे दिव्यांग व्यक्तियों, अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में सबसे पहले क्षेत्र में रहने वाले सभी दिव्यांगजनों की सूची तैयार करने और उन्हें एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ने के लिए घर-घर सर्वे अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त दिव्यांग छात्रों के लिए शैक्षिक एवं सांस्कृतिक विकास केंद्र सह डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। आयोजकों के अनुसार इस केंद्र में दिव्यांग बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करायी जाएगी, ज...