पौड़ी, नवम्बर 15 -- पोखड़ा ब्लाक के बगड़ीगाड़ में गुलदार की दहशत के मद्देनजर न्याय पंचायत देवराड़ी के तहत आने वाली एक से लेकर आठवीं तक के सरकारी और निजी स्कूलें शनिवार को भी बंद रहीं। गुलदार के हमले के बाद इस संबंध में एसडीएम एसडीएम चौबट्टाखाल की ओर से भी निर्देश दिए गए थे। मुख्य शिक्षाधिकारी के आदेश के बाद उप शिक्षाधिकारी मनोज कुमार जोशी ने स्कूलों को बंद करने संबंधी आदेश जारी किए। जो स्कूल बंद रही उनमें बांसई तल्ली, घंडियाल, खाल्यूंखेत, मेलगांव, सकनोली, महरगांव, कसाणी, बगड़ीगाड, बीणा मल्ली, ए. स्कूल एकेडमी घिरोलीधार, बलदेव शिक्षा निकेनत खिलासू, नवदीप चिल्ड्रन एकेडमी पोखड़ा शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...