देवघर, सितम्बर 10 -- सारठ प्रतिनिधि केनरा बैंक सबैजोर शाखा द्वारा बगडबरा पंचायत भवन में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। उद्घाटन केनरा बैंक महाप्रबंधक राकेश नैनीवाल मंडल, प्रबंधक कार्लोस तिरु, शाखा प्रबंधक आकांक्षा वाजपेयी व पंचायत के मुखिया अशोक मंडल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने लोगों को वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी। बैंक व सरकार द्वारा बैंक से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। उसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना समेत बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली ऋण आदि के बारे में जानकारी दी। खाते का री-केवाईसी कराने व सभी खाते में अनिवार्य रूप से मोबाइल नंबर व नोमिनी जोड़ने का निर्देश दिया। इस दौरान साइबर ठगी से बचने के ब...