जहानाबाद, जनवरी 1 -- तीन बीघा की धान की फसल हुई राख, फायर ब्रिगेड व आम लोगों की सहयोग से आग पर पाया गया काबू बुधवार की देर रात खलिहान में लगी थी आग, आग लगने सूचना सुबह में मिली अरवल, निज संवाददाता। जिले के करपी प्रखंड के रोहाई पंचायत के बखतारी गांव में बुधवार की रात आग लगने से खलिहान में रखी फसल जलकर राख हो गई। खलिहान में आग देर रात लगी, जिसका पता लोगों को सुबह में चला। लोग दौड़े-दौड़े आग पर काबू पाने के लिए जुट गए। तब तक पूरा खलिहान को आग अपने गिरफ्त में ले चुका था। फिर भी किसानों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के टीम पहुंची एवं आग पर काबू पाया। आग बुझते बुझते सारा धान का बोझ जल गया था। किसान भगवान सिंह ने बताया कि खलिहान में आग लगने से तीन बीघा के धान के बोझा कर जलकर राख हो गया है। इस घटना के बाद किसान के एक...