पलामू, अगस्त 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के चर्चित बखारी गोलीगांड में चार साल से फरार चल रहे दो आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान रेड़मा निवासी शशि विश्वकर्मा एवं बखारी पिपराटाड़ टोला निवासी मंदीप सिंह के रूप में की गई है।ज्ञात हो कि 2021 में सदर थाना क्षेत्र के बखारी में माइंस विवाद को लेकर गोली चलाई गई थी। जिसमें एक महिला के पैर में गोली लगी थी। इस मामले में कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। इस कांड में शामिल अन्य आरोपी जमानत पर बाहर हैं, लेकिन शशि एवं मंदीप फरार चल रहा था। सदर थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि इन दो लोगों के अलावा 30 साल से फरार चल रहे एक स्थायी चियांकी निवासी हरशु उरांव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई सदर थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस शुभम नागरग...