गाजीपुर, मई 4 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीम हर्षिता तिवारी के निर्देश पर आदिलाबाद गांव के पास मौजा बखारीपुर में पोखरी की जमीन पर अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चला। बीडीओ यशवंत राव व राजस्व विभाग के कर्मचारियों और पुलिसकर्मी की उपस्थिति में अतिक्रमण को हटवाया गया। काफी वर्षों से आदिलाबाद गांव के पास मौजा बखारीपुर में पोखरी की जमीन पर कुछ लोगों ने कच्चे मकान झोपड़ी बनाकर अवैध अतिक्रमण कर लिया था। सरकारी पोखरी को मिट्टी से पाट कर सहन के रूप में उपयोग कर रहे थे। जिससे पोखरी बिल्कुल छोटी हो गई। इसी पोखरी में पूरे गांव का नाले की पानी की निकासी होती थी। अतिक्रमण के चलते अब उसमें कठिनाइयां आने लगी थी। जिस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की थी। बीडीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बुलडोजर से...